Kane Williamson takes Injection due to elbow injury ahead of WTC Final 2021 | Oneindia Sports

2021-06-18 26

During the media interaction, Willamson also provided an update about his elbow injury that had kept him out of the recently-concluded second Test vs England in Birmingham. The Kiwi skipper said that his elbow has improved with the help of an injection that he took a few days ago. Williamson added that he is still managing but overall it is showing signs of improvement which is good.

Kane Williamson. न्यूजीलैंड के कप्तान. एल्बो इंजरी से जूझ रहे हैं. पूरी तरह से ठीक हुए या नहीं. ये टीम मैनेजमेंट या मेडिकल स्टाफ ही बता पाएंगे. या कोच. लेकिन, Kane Williamson फाइनल खेल रहे हैं. दर्द के बावजूद. इंजेक्शन लगवाकर खेलने की तैयारी में हैं. खुद इस बारे में केन विलियम्सन ने खुलासा किया है. मुकाबले से पहले Kane Williamson ने कहा कि भारत के खिलाफ फाइनल के लिए चुनी गयी New Zealand टीम में हर कोई पूरी तरह से फिट है. उन्‍होंने बताया कि वो खुद भी पूरी तरह से फिट हैं और उनकी कोहनी की चोट में काफी सुधार हुआ है.

#KaneWilliamson #NewZealand #WTCFinal